Skip to content
  • About Us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • Privacy policy
Hindi Techno
  • Home
  • Computer
  • Website
  • Hosting
  • Invention
  • Network
  • Software
  • Hardware
  • Techology
  • Bank
  • Game

MilesWeb Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

May 14, 2022May 25, 2021 by ✍️ Murari Bijarniya

Table of Contents

  • MilesWeb Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
    • MilesWeb Affiliate Program क्या है in Hindi ?
    • MilesWeb Affiliate Program Commission कब मिलता है ?
    • Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाने के तरीके क्या है ?
    • MilesWeb Affiliate Account कैसे बनाएं ?
    • आप ने क्या सीखा ?

MilesWeb Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

आधुनिक समय में Online Money कमाने के बहुत से आसान रास्ते हैं जिसमें एक Affiliate Program भी है. आज हम इस post आपको बताएंगे कि MilesWeb Affiliate Program क्या है?(What is MilesWeb Affiliate Program) और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.
MilesWeb Affiliate Program एकमात्र ऐसा plateform है जहां आप बिना पैसे खर्च किए एक अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं. एक ऐसा तरीका जहां आप कोई Company का सामान बेचकर अच्छा Commission उस वस्तु पर कमा सकते हैं.

MilesWeb Affiliate Program क्या है in Hindi ?

माइलस्वेब एफिलिएट प्रोग्राम भारत का सबसे अच्छा और विश्वसनीय कंपनी का प्रोग्राम है. माइलस्वेब इसमें लगातार से लगातार 2012 से कार्यरत है.

यह अपने Users के लिए Best Hosting Plans उपलब्ध कराती हैं जिसमें हम Affiliate Program का उपयोग कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

यदि आप इस Hosting Affiliate Program को join करते ही आपको 1000 रुपए आपके आपके Account उसी समय Singup Bouns के रूप में दे दिए जाते हैं.

जब आप 1 महीने में 1 से 3 तीन Sale करते हैं तो आपको उसका 30% Commision प्राप्त होता है. 4 से 6 Sale पर आपको उसका का 40% Commision मिलता है.

यदि आप महीने में 4 से अधिक Sale कर देते हैं तो आपको उसका 50% तक का कमीशन मिलता है.

MilesWeb Affiliate Program Commission कब मिलता है ?

जब आपकी sale होने के 30 दिनों बाद MilesWeb की तरफ से आपको Earn किए हुए Affiliate Commision का Approvial मिल जाता है.

इस के 30 दिनों में आपको इसकी कमाई प्राप्त हो जाती है.

इसको Minimum Payout Credit केवल 2000 रुपए होते हैं जिसमें 1000 रुपए तो आपको Sign up बाउंस के रूप में मिल जाते हैं.

यह एक ऐसी Webhosting Company है जो आपको बहुत ज्यादा कमीशन आपकी Sale पर देती है.

Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाने के तरीके क्या है ?

यदि आप Hosting Affiliate Program join करना चाहते हैं तो वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जैसेज–MilesWeb, Hostinger और bluehost इन पर भी आप अपना मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

1.यदि आप Hosting Affiliate program join करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस Topic को Select करना है जिस पर आप मार्केटिंग करना चाहते हैं और उसके Product आपको sell करने होंगे.

2.मान लीजिए आपने WordPress के Topic “wordpress hosting”को Select कर लिया है तो आप उन्हीं Product को Sell कर सकते हैं जो wordpress hosting के अंदर आते हैं.

3.आप जिस Hosting Affiliate program पर Marketing शुरू करना चाह रहे हैं तो उस पर अपना Affiliate Account बनाना होगा.

4.यदि आप इसके post के माध्यम से नहीं बनाना समझे तो अन्य google या youtube की जानकारी ले सकते हैं.

5.जब आप अपना Account बना लेते हैं तो इसके बाद अपने Related Product को sell करना है.

6.आप whatspp या Facebook पर अपने सामान को बेच सकते हैं. चाहे तो अपनी Website के माध्यम से भी sell कर सकते हैं.

7.यदि आपने अपने product की link को share कर दिया और यदि वो 1month में उस सामान को buy कर लेता है तो आपको उसका अच्छा खासा commission प्राप्त होगा.

8.आप अपने Related Trading सामान को भी बेच सकते हैं तो आप इसे भी अच्छी Earnning कर सकते हैं.

9.यदि आप अपने Trading के साथ-साथ product के Image भी भेजेंगे तो आपको फायदा हो सकता है. आप यहां पर जितना चाहे प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं.

MilesWeb Affiliate Account कैसे बनाएं ?

1. सबसे पहले आपको MilesWeb की officeal Website www.milesweb.in पर जाकर इसकी वेबसाइट का Home Page आपके सामने आ जाएगा.

2. इसके बाद जब Home Page को Scroll करके नीचे आते हैं तो आपको Become An Affiliate Opction पर Click करना है.

3.अब आपके सामने MilesWeb Affiliate Program का Home Page Open हो जाएगा. इसके बाद आपको signup के Opaction पर Click करना है.

4.जब आपके सामने यह Page Open होगा तो आपके सामने एक User Information form open हो जाएगा.

5. यहां आपको Standard Information, Personal Information, Commission Payment Information को Save करनी होती है.

6. बाद में Creat My Account के Opction पर Click करना है. इसके बाद आपका Account Approvial हो जाएगा.

7. Approvial होने के बाद आपको अपने User Name or Password डाल के Account को login करना है.

8. आपको यहां अपना Account Information और Ads Link, Banner Code मिलता है.

9. आप इस link और कोड को Share कर अपना Commission प्राप्त कर सकते हैं.

10 .Ads Code का उपयोग आप अपनी Website या अन्य Platform पर कर सकते हैं.

आप ने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में हमारे द्वारा बताया गया है कि माइलस्वेब एफिलिएट प्रोग्राम क्या है-(what is MilesWeb affiliate Program in Hindi) ? आपने A.P. के बारे में विस्तार से जान लिया होगा.

हमें आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने से आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी.

अब आपको Hosting Affiliate Program के उपयोग में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और आप A.P.सरलता से उपयोग कर सकेंगे.

आपसे एक उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्त, facebook, group और अन्य सभी मित्र और सोशल मीडिया पर शेयर कर उन तक पहुंचाएं, जिसके की वे भी MilesWeb Affiliate Program kya hai इस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

यदि अगर आप कुछ भी बात और पहुंचना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Please follow and like us:
error20
fb-share-icon
Tweet 76
fb-share-icon20
✍️ Murari Bijarniya

https://hinditechno.com/

Hello दोस्तों, में Murari (Amit) Bijarniya, Hindi Techno (हिन्दी टैक्नो) का Co-Founder & Technology Author हूं. यदि में Education (शिक्षा) की बात करू तो मैं Technology Graduate हूं. मुझे नई तकनीकी (Technology) सीखना बहुत पसंद है और दूसरो को सिखाना बहुत अच्छा लगता है. मेरी आप लोगों से एक निवेदन है कि आप लोग इसी तरह हमारा सयोग करते रहे. हमारी टीम आपके लिए नई जानकारी उपलब्ध कराती रहेगी.
We Hindi Techno Team Support Digital World

Categories Network Tags Hosting Affiliate Program, How to make MilesWeb Affiliate Account, MilesWeb Affiliate, MilesWeb Affiliate Program, MilesWeb Affiliate Program kya hai
Post navigation
bluehost Hosting क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
Black Fungus क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं ?

Archives

  • December 2021
  • October 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • January 2021

Categories

  • Bank
  • Computer
  • Game
  • Hardware
  • Hosting
  • Incurance
  • Invention
  • Network
  • Online
  • Phone
  • Software
  • Techology
  • Website

Recent Posts

  • IPL 2022 (Indian Premier League) और Indian Premier League क्या है ?
  • e-RUPI क्या है और यह कैसे काम करता है ?
  • How to Earn Money Online और घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?
  • Car Insurance क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं ?
  • Mobile App क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?
  • Bluehost Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
  • Black Fungus क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं ?
  • MilesWeb Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
DMCA.com Protection Status

About us

Posts related to computer and technology are shared here on this website by us, our aim is to make computer and other Hindi information accessible to all of you.

Contact Me

hindi@hinditechno.com

Youtube Channel

Subscribe Me

Get new posts by email
  • About Us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • Privacy policy
© 2023 Hindi Techno • Built with GeneratePress