गुरु नानक
सिखों के प्रथम (आदि )गुरु है |
इनका जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गाँव में
कार्तिकी पूर्णिमा
को एक क्षत्रिय कुल में हुआ था।
गुरु नानक का जीवन काल
कार्तिक पूर्णिमा
1469 – 22 सितंबर 1539 रहा |
इनके पिता का नाम मेहता
कालूचन्द खत्री
तथा माता का नाम तृप्ता देवी था।
इनकी समाधि स्थल गुरुद्वारा
ननकाना साहिब
पाकिस्तान में स्थित है |
इनका विवाह सोलह वर्ष की आयु में
गुरदासपु
र जिले के अन्तर्गत लाखौकी नामक स्थान की कन्या
सुलक्खनी
से हुआ था।
हिन्दी साहित्य में गुरुनानक '
भक्तिकाल
' के अन्तर्गत आते हैं।
नानक भेदाभेद
वादी कवि थे और साथ ही अच्छे सूफी कवि भी थे।
गुरुद्वारा गुरु का बाग- सुल्तानपुर लोधी (
कपूरथला
) यह गुरु नानकदेवजी का घर था | |