सेना ने किया QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण
QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ और इंडियन आर्मी ने संयुक्त रूप से ओडिशा के चांदीपुर में किया गया
QRSAM मिसाइ 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है.
QRSAM मिसाइल में हर मौसम में काम करने वाली प्रणाली लैस है.
यह खोज और ट्रैक क्षमता के साथ चलते-फिरते काम कर सकती है
निगरानी और मल्टी-फंक्शन रडार के साथ मिसाइल सहित सभी स्वदेशी रूप से विकसित सिस्टम को शामिल किया गया था