इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' ने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ा

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही शानदार शुरुआत कर चुकी 'अवतार 2' मूवी

अवतार 2 इन दिनों दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है

इन्फिनिटी वॉर और स्पाइडर-मैन : नो वे होम के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है

इस फिल्‍म का पहला भाग 2009 में र‍िलीज हुआ था और र‍िलीज के साथ ही इसने हंगामा मचा द‍िया था

ये फिल्‍म 3800 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर र‍िलीज हो रही है, जो इसे हॉलीवुड की सबसे बड़ी र‍िलीज बनाती है.