Chat GPT क्या है और यह कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बॉट है.

Chat GPT का Full Form Chat Generative Pre-Trained Transformer है.

Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर के साल 2015 में Chat GPT स्टार्टिंग की गई थी.

30 नवंबर 2022 के दिन प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया था.

5 दिन के अंदर ही Chat GPT के 10 लाख यूजर हो गए थे.

Chat GPT का ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है.

Chat GPT को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है.

डेवलपर के माध्यम से इसके लिए पब्लिक आधार पर डाटा का इस्तेमाल किया गया है.

 यह GPT-3 मॉडल पर आधारित है.