Skip to content
  • About Us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • Privacy policy
Hindi Techno
  • Home
  • Computer
  • Website
  • Hosting
  • Invention
  • Network
  • Software
  • Hardware
  • Techology
  • Bank
  • Game

Kotak Mahindra Bank क्या है और इसमें Account कैसे खोलें ?

May 14, 2022March 29, 2021 by ✍️ Murari Bijarniya

Table of Contents

  • Kotak Mahindra Bank क्या है और इसमें Account कैसे खोलें ?
    • Kotak Bank क्या है in Hindi ?
    • Kotak Bank का इतिहास – History of kotak Bank in hindi:
    • Kotak Bank की Website क्या है ?
    • Kotak 811 क्या है in Hindi ?
    • Kotak 811 Account की विशेषताएं –
    • Kotak 811 Lite क्या है in Hindi ?
    • Kotak 811 Lite Account की विशेषताएं –
    • Kotak Mahindra Bank में Account कैसे खोलें ?
      • Kotak Account के लिए आवश्यक दस्तावेज –
    • आप ने क्या सीखा?

Kotak Mahindra Bank क्या है और इसमें Account कैसे खोलें ?

कोटक महिंद्रा बैंक Private Bank है जो कि लोगों को शून्य Baleance पर एक अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है. इस bank में यदि कोई User Bank Account Open करवाता है तो उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.

इसमें सभी काम Free होते हैं. यह बैंक हमें खुद से Online Open Account खोलने की सुविधाएं भी प्रदान करता है. यह भारत का पहला ऐसा bank है जो ग्राहकों को इतनी सुविधाएं प्रदान करता है.

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक क्या है ? (Kotak Mahindra Bank in Hindi) और इसमें Account कैसे खोलते हैं. तो आप भी इसमें अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह समझें.

Kotak Bank क्या है in Hindi ?

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड भारतीय निजी क्षेत्र बैंक है. इससे Bank का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है. यह Bank ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं और बैंकिंग उत्पाद (Banking Product) सेवाएं प्रदान करने का कार्य करता है.

यह इनके साथ-साथ ही लोगों को व्यक्तिगत वित्तीय, निवेश बैंकिंग (investment Banking), जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्रों को कॉर्पोरेट की सुविधाएं भी प्रदान करता है.

Kotak Mahindra Bank 2011 के मामले में बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) का तीसरा सबसे बड़ा भारत का निजी क्षेत्र Bank है. इस बैंक के भारत में 1600 शाखा और 2519 ATM सुविधाएं हैं.

यह Bank ग्राहकों को खुद से Account opening की सुविधाएं प्रदान करता है. इसमें User अपने Computer या Mobile की सहायता से kotakbank की website या applaction पर Sinup कर Account खोल सकते हैं.

Kotak Bank का इतिहास – History of kotak Bank in hindi:

इसको Bank को उदय कोटक द्वारा 1985 में स्थापित किया गया था. बाद में यह भारतीय वित्तीय सेवा (Indian Financial Service) का समूह बन गया था.

कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड (KMFL) को फरवरी 2003 में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया गया.

इसके बाद Kotak Mahindra Finance Ltd. (KMFL) भारत की गैर-बैंकिंग (Non-Banking) वित्त कंपनी बन गई.

फरवरी 2014 में बैंकर पत्रिका द्वारा प्रकाशित ब्रांड फाइनेंस बैंकिंग (Brand Finance Bank) के 500 के एक अध्ययन में kotak Mahindra Bank Ltd. को लगभग US 481$ के बाद मूल्यांकन और AA+ की रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे बड़े 500 बैंकों में 245 वा स्थान प्राप्त हुआ.

Kotak Bank की Website क्या है ?

इस बैंक के द्वारा अपनी एक website और applaction भी लॉन्च की है. इस Website या App के माध्यम से कोई भी User इस पर Sinup कर सकता है.

इस website पर उपयोगकर्ता हर बात की जानकारी प्राप्त कर सकता है और कोई भी समस्या आने पर help या contect कर सकता है.

www.kotak.com इसकी offical website है. यह Bank अपनी वेबसाइट और applaction के माध्यम से Netbanking की सुविधा भी प्रदान करता है.

इस website को हम कभी भी login कर सकते हैं और अपना लेनदेन व Account की information प्राप्त कर सकते हैं. इस system में bank User को सुरक्षा के रूप में उसको Password भी उपलब्ध करवाता है.

Kotak 811 क्या है in Hindi ?

कोटक 811एक शून्य Balance Digital Account होता है. यदि कोई उपयोगकर्ता इसमें Account Open करवाता है तो उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.

इस Account में User जब अपनी Amount को खाते में जमा करवाता है तो उसको उसके अमाउंट के हिसाब से उस पैसे का 4% ब्याज प्रति वर्ष उसको प्रदान कर दिया जाता है.

यदि कोई व्यक्ति Kotak 811 Account में अपने 10 हजार रुपए जमा करता है तो उस व्यक्ति को 10 हजार रुपए का 4% ब्याज प्रति वर्ष उसके account में भेज दिया जाता है.

इस Account को खोलने का फायदा यह है कि उसको उसके Amount का 4% ब्याज प्रति वर्ष उसको प्राप्त हो जाता है. इस तरह के account में आपका बैलेंस 1 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Kotak 811 Account की विशेषताएं –

1. इस account में कोई भी user अपने mobile की सहायता से शून्य बैलेंस पर account open कर सकता है.

2. यह Bank User के account में उसकी total राशि का प्रति वर्ष 4% ब्याज की दर से उसको पैसे प्रदान करता है.

3. इस bank के Virtual Debit Card (VDC) और Physical Debit Card (PDC) के माध्यम से Online खरीदारी कर सकते हैं.

4. कोटक 811 account का खाताधारक (Account Holders) NEFT और IMPS का उपयोग कर Online Free Money का उपयोग कर सकता है.

5. इस Bank के Account की जानकारियां और handling हम अपने Kotak Mahindra Bank की App से अपने Mobile में कर सकते हैं.

6. हम इस Account को कहीं भी और किसी भी समय open कर सकते हैं.

7. Kotak 811 Account मे न्यूनतम राशि की आवश्यकता नहीं होती है.

Kotak 811 Lite क्या है in Hindi ?

कोटक 811 लाइट अकाउंट वह Account है जिसमें कोई User बिना आधार के खाता खोलना चाहता है. इस खाते में कोई User बिना Adhar के Account open कर सकते है.

यदि उपयोगकर्ता अपने आधार रजिस्टर्ड Number पर OTP रिसीव नहीं कर सकता है. User का mobile नंबर आधार के साथ पंजीकृत (Registered) नहीं है. इस तरह Condation में यहAccount काम करता है.

Kotak 811 Lite Account की विशेषताएं –

• आप kotak के in-app mall kyamall के उपयोग से online खरीदारी कर सकते हैं.

• In-app mall की सहायता से आप कोई भी Recharge और Bill Payments ऑनलाइन कर सकते हैं.

•किसी भी समय में आप इस Account में अधिकतम 10 हजार रुपए तक की राशि को रख सकते हैं.

•जब तक आप इसे Account की KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो इस कार्य की वैधता (Validity) 12 महीने की होती है.

• Kotak 811 Lite Account में आप का Credit एक महीने में 10,000 और एक वित्तीय वर्ष (Finamcial Year) में 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.

•आप भुगतान के लिए “स्कैन” और “पे” का उपयोग कर सकते हैं.

•कोटक 811 लाइट खाते के virtual Prepaid card के माध्यम से online shoping कर सकते हैं.

Kotak Mahindra Bank में Account कैसे खोलें ?

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसका Applaction playstore से डाउनलोड करना होगा. आप इस bank की offical website पर जाकर भी Account Open कर सकते हैं.

Kotak Account के लिए आवश्यक दस्तावेज –

(1) Mobile Number

(2) Adhar Card

(3) Pen Card

(4) Email ID

1.सबसे पहले आपको App या website पर जाने के बाद आपको वहां दो opction मिलते हैं.

पहला Get Started Now का opction मिलते हैं. यदि आप New Account बनाना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करना होगा.

दूसरा opction login का होता है. यदि आपका कोई दूसरा अकाउंट है तो आप login की सहायता से उसमें open हो सकते हैं.

2.इसके बाद आपको तीन opction Name, Mobile Number और Email मिलते हैं. इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होती है. इसके बाद Open Now पर Click करें.

3.तुरंत बाद आपको एक Mobile Number OTP के opction में otp फील करना होगा. इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर डाले और Next पर Click करें. इसके बाद आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

4.उसके बाद आपको Netbanking के लिए एक password सिलेक्ट कर अपना pin बनाना होगा. अब आपका खाता open हो चुका है. अब आप इसके माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

आप ने क्या सीखा?

इस पोस्ट में हमारे द्वारा बताया गया है कि कोटक महिन्द्रा बैंक क्या है?(kotak Mahindra Bank in Hindi) आपने कोटक बैंक के बारे में विस्तार से जान लिया होगा.

हमें आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने से आपको kotak के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी. अब आपको Kotak Mahindra Bank के उपयोग में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और आप कोटक महिन्द्रा बैंक सरलता से उपयोग कर सकेंगे.

आपसे एक उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्त, facebook, group और अन्य सभी मित्र और सोशल मीडिया पर शेयर कर उन तक पहुंचाएं, जिसके की वे भी Kotak Mahindra Bank इस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

यदि अगर आप कुछ भी बात और पहुंचना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Please follow and like us:
error20
fb-share-icon
Tweet 76
fb-share-icon20
✍️ Murari Bijarniya

https://hinditechno.com/

Hello दोस्तों, में Murari (Amit) Bijarniya, Hindi Techno (हिन्दी टैक्नो) का Co-Founder & Technology Author हूं. यदि में Education (शिक्षा) की बात करू तो मैं Technology Graduate हूं. मुझे नई तकनीकी (Technology) सीखना बहुत पसंद है और दूसरो को सिखाना बहुत अच्छा लगता है. मेरी आप लोगों से एक निवेदन है कि आप लोग इसी तरह हमारा सयोग करते रहे. हमारी टीम आपके लिए नई जानकारी उपलब्ध कराती रहेगी.
We Hindi Techno Team Support Digital World

Categories Bank Tags Kotak 811, Kotak 811 Account kya hai, Kotak 811 lite kya hai, Kotak Bank, Kotak Bank kya hai, Kotak Bank me Account Open kese kare, Kotak Mahindra Bank, कोटक 811 क्या है ?
Post navigation
Hotspot क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
Free Fire Game क्या है और इस गेम को कैसे खेले ?

Archives

  • December 2021
  • October 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • January 2021

Categories

  • Bank
  • Computer
  • Game
  • Hardware
  • Hosting
  • Incurance
  • Invention
  • Network
  • Online
  • Phone
  • Software
  • Techology
  • Website

Recent Posts

  • IPL 2023 (Indian Premier League) और Indian Premier League क्या है ?
  • e-RUPI क्या है और यह कैसे काम करता है ?
  • How to Earn Money Online और घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?
  • Car Insurance क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं ?
  • Mobile App क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?
  • Bluehost Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
  • Black Fungus क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं ?
  • MilesWeb Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
DMCA.com Protection Status

About us

Posts related to computer and technology are shared here on this website by us, our aim is to make computer and other Hindi information accessible to all of you.

Contact Me

hindi@hinditechno.com

Youtube Channel

Subscribe Me

Get new posts by email
  • About Us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • Privacy policy
© 2023 Hindi Techno • Built with GeneratePress