Table of Contents
Free Fire Game क्या है और इस गेम को कैसे खेले ?
आज हम इस Post में आपको बताएंगे कि Free Fire Game क्या है और इस गेम को कैसे खेले ? (What is free fire game in Hindi).
आप सभी को तो पता ही होगा कि Free Fire गेम एक बहुत लोकप्रिय और बैटलग्राउंड Game है. इस Game को खेलना बहुत पसंद करते हैं.
Free Fire Game के Play store पर 100 मिनियन से भी ज्यादा Download हैं. इससे हम यह पता लगा सकते हैं कि इस गेम की गुणवत्ता और quality कितनी बढ़िया है.
इस Game को 111 Dots Studio ने विकसित किया है. Free Fire Game की सबसे बड़ी विशेषता इसकी कम Mb Size है जो कि किसी भी low गुणवता वाली डिवाइस में भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
Free Fire Game क्या है in Hindi ?
गरेना फ्री फायर (garena free fire) Game को फ्री फायर बैटलग्राउंड (free fire betalground) या (free fire) फ्री फायर के नाम से भी जाना जाता है.
free fire एक एक्शनएडवेंचर बैटल रॉयल game है जो कि mobile versuon के लिए भी उपलब्ध है. फ्री फायर गेम को 111 Dots Studio के द्वारा विकसित किया गया है.
Free Fire Game बीटा द्वारा 20 नवंबर 2017 को रिलीज किया गया था. फिर बाद में इसको आईओएस (IOS) और एंड्रॉयड (Android) के लिए भी 04 दिसंबर 2017 को अधिकारिक तौर से जारी किया गया.
इस गेम में 50 से ज्यादा खिलाड़ी होते हैं जो कि अन्य दूसरे खिलाड़ी से लड़ाई करने के लिए उपकरणों व हथीयारों की तलाश में एक दीप के ऊपर पैराशूट से उतरते हैं जो इससे game में winer होता है उसको बुयाह (Booyah) मिलता है.
Free Fire Game के लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा उपयोग करने वाले User हैं. इस Game को बच्चे खेलना बहुत पसंद करते हैं. Free Fire एक मल्टीप्लेयर (Multiplayer) प्रकार का game है.
इस Game में तीन map होते हैं. पहले नक्शे का नाम बरमुंडा (Bermuda), दूसरे का नाम परगेटारी (Purgatory) और तीसरे नक्शे का नाम कलाहारी (Kalahari) नाम है.
हर खिलाड़ी को इनमें से किसी एक स्थान पर उतर कर हथीयारों को खोजकर दूसरे खिलाड़ियों को मारना होता है.
Free Fire Game किस देश का है ?
इस वर्तमान समय में free fire game के world में 500 मिलियन से भी ज्यादा User हैं. वर्तमान में यह गेम बहुत ही लोकप्रिय हो गया है. बहुत से लोग हैं जो यह जानना चाहते हैं कि यह Game किस देश का है.
Free Fire Game को सिंगापुर की एक Garena कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस गेम को इस कंपनी ने सिंगापुर में ही बनाया है. यह कंपनी Digital Finance, Gaming और e-commerce का काम करती है.
Free Fire Game किसके द्वारा बनाया गया है ?
2018 के समय में बैटल रॉयल (battle Royal) computer पर बहुत अधिक लोकप्रिय हो गया था. इन्हीं game में सबसे अधिक popular गेम pubg है जिसे बहुत से लोग पसंद करने लगे हैं.
परंतु उस समय में मोबाइल के लिए कोई बैटल रॉयल game नहीं था. इस तरह की स्थिति को देखते Garena Company के Founder forrest Li ने Mobole device के लिए एक अच्छा बैटल रॉयल गेम बनाने का निर्णय (drcision) लिया.
Free Fire Game का डेवलपमेंट (Develpment) 2017 में शुरू हो गया था.Garena की दो छोटी Comapny Omens Studios (Nethaerlands)और 111 Dots Studio (Vietnam) इनको ही इस गेम को बनाने का काम दिया गया.
इसके कुछ दिनों बाद ही इस Company ने इस game का बीटा वर्जन (Bita versuon) रिलीज किया. बाद में 30 सितंबर 2017 को free fire game को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया गया.
इस गेम से पहले बैटल रॉयल game pubg mobile versuon लॉन्च किया जा चुका था. परंतु यह game भी इसके साथ बहुत लोकप्रिय हो गया.free fire game लॉन्च के 2 महीने बाद 22 देशों का नंबर 1 game बन गया था.
Free Fire Game का मालिक कोन है ?
इस Game को garena कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसकी निम 2009 सिंगापुर में रखी गई थी. गरेना दो शब्द ग्लोबल और अरीना से मिलकर बना है.
2009से अब तक यह company 30 से अधिक game बना चुकी है जिनमें Headshot contrd, firefall, Arena of valor, fifa जैसे popular game इनमें शामिल है.
Garena Company के फाउंडर (founder) मालिक Forrest Li है. इन्हीं के दिमाग में इस गेम को बनाने का विचार आया था.
Forrest Li वर्तमान समय में Garena कंपनी में CEO और चेयरमैन का post संभाल रहे हैं.
गरेना कंपनी का first product garena plus है जो एक online gameing और social media platform है.
आप इस प्लेटफार्म में Game खेलने के साथ-साथ दोस्तों से भी बात कर सकते हैं. 2017 मे free fire को लॉन्च करने के बाद है कंपनी को एक विशेष नई पहचान प्राप्त हुई हैं.
Free Fire Game ID कैसे बनाएं ?
यदि आप free fire game खेलना चाहते हैं तो आपको पहले गेम में एक अपना अकाउंट (id) बनाना होता है जिसे आप की पहचान हो सके.
अगर आप भी इस game में account बनाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में नीचे दिए गए सभी steps को follow करना होगा.
1. आप को free fire game id बनाने के लिए सबसे पहले फ्री फायर गेम को play store से dowmload करना होगा.
2. जब आप डाउनलोड होने के बाद game को open करते हैं तो आपके सामने id बनाने के लिए दो option सामने आएंगे.
पहला Gest Account का और दूसरा facebook Account का होगा. आपको फेसबुक अकाउंट पर click करना है. जब आप facebook से अकाउंट बनाते हैं तो आपका id sef रहेगा.
3. इसके बाद mobile में जो भी Account होगा वह आप अपने आप डिटेक्ट कर लेगा. अब आपको नीचे आ रहे continue पर click करना है.
4. उसके बाद आप अपना अच्छा कैरेक्टर का नाम डालें. आप यहां मेल कैरेक्टर या फीमेल करैक्टर के हिसाब से भी नाम डाल सकते हैं.
5. आप जैसे ही अपना अवतार नाम करैक्टर select कर लेंगे तो आपकी id तैयार हो जाएगी. अब आप free fire game को आसानी से खेल सकते हैं
Free Fire Game कैसे खेलें ?
इस game को खेलने के लिए सबसे पहले एक id बनानी होती है. यदि आप id बना लेते हैं तो आप इस game को सही से खेल सकेंगे. सबसे पहले आप को game open कर लेना है.
अब आपके सामने free fire game का Home page open हो जाएगा. यहां पर आपको कई सारे अलग-अलग दिखाई देते हैं.
Game को start करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टार्ट के बटन पर click करना है. क्लिक करते ही यह आपके लिए lobi ढूंढना start कर देगा.
जब आपको लॉबी मिल जाता है तो एक plean में बिठा कर map के ऊपर से ले जाया जाता है. इसके बाद जब आपको जिस स्थान पर उतरना है उस जगह पर आपको jump के Button पर click कर देना है.
अब आप उस जगह पर land कर जाएंगे. फिर आपको यहां एक अच्छी gun को ढूंढना है जिससे आप अपने दुश्मनों को नष्ट कर सके. यहां पर एक साथ 50 लोगों को के प्लेन से land कराया जाता है.
इसके बाद आपको सामने Blue Zone आना शुरू हो जाएगा. आपको निश्चित समय में इसके अंदर प्रवेश करना होता है. अगर नहीं किया तो आपकी helth low हो जाती है और आप हार जाएंगे.
इस जॉन के अंदर जाकर आपको दुश्मनों को मारना है यदि आप अंत तक बच जाते हैं और अपने सभी दुश्मनों को मार दिया तो आप जीत जाएंगे. यहां पर जीतने वाले को बूयहा (Booyah) दिया जाता है.
Free Fire Game Download कैसे करें ?
यदि आप एक Android User हैं तो Garena Free Fire Game को Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप iOS यूजर हैं तो आप को App store से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने phone में Install कर सकते हैं.
Free Fire Game मार्गदर्शन (Guide) in Hindi –
इस गेम को जब आप open करते हैं तो आपके सामने इस गेम का एक Home page oprn हो जाएगा. यहां आपको अलग-अलग प्रकार के optaion मिलते हैं.
Home page पर आप को मुख्यतः 5 प्रकार के ऑप्शन दिखाई देते हैं.
(1) Store
(2)Pet
(3)Character
(4)Luck Royal
(5)Collection
1.Store:
इस optaion के माध्यम से गेम में उपयोग किए जाने वाली चीजों को ले सकते हैं. स्किन, करैक्टर, पेट, नेम कार्ड, कपड़े और बहुत सी सामग्री आप खरीद सकते हैं.
यदि आप अपनी gun के लिए स्किन लेना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन के द्वारा पैसे देकर खरीद सकते हैं. आप स्किन डायमंड द्वारा भी खरीद सकते हैं. आप यहां अपने कैरेक्टर के लिए पेट भी ले सकते हैं.
2.Pet:
इस optaion में आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के Birds और Animals देखने को मिलते हैं. आप इन पेट्स को डायमंड या पैसे देकर खरीद सकते हैं. यदि आप इन में से किसी एक पेट को खरीद लेते हैं तो वह मैच में आपके साथ ही रहेगा. यह मैच पूरे होने के दौरान भी पीछे ही रहता है.
3.Character:
इस ऑप्शन की सहायता से आप अपना अवतार को बदल सकते हैं. आपको इसमें Mal और Femal का भी optaion मिलता है.
आपको यहां मेल और फीमेल में अलग-अलग प्रकार के अवतार देखने को मिल जाएंगे. परंतु यहां first time में ऑप्शन lock होते हैं. जब आप यहां अपने लेवल को धीरे-धीरे पूरा कर लेते हैं तो वह unlock हो जाते हैं.
4.Luck Royal:
लक रॉयल एक स्पिन (spin) का optaion होता है जहां आप डायमंड के माध्यम से spin कर पाएंगे. यहां स्पिन करने पर आपको अलग-अलग प्रकार की सामग्री मिलती है जिसका उपयोग आप game खेलने के दौरान कर सकते हैं .
Spin कर इनाम जीतने के लिए आपको 3 डायमंड की जरूरत होती है. आपके पास 1 डायमंड तो हो ना ही चाहिए.
5.Collection:
जब आप free fire game का लेवल पूरा कर लेते हैं तब आपको यहां पर पूरे लेवल जीतने पर Coin दिए जाते हैं. यहां जीतने पर winr को अलग-अलग Riwards भी मिलते हैं.
आपको इन रिवार्ड्स और सिक्कों को कलेक्ट करना होता है. आप फ्री फायर गेम में इनसे अच्छी-अच्छी सामग्री खरीद सकते हैं.
आप ने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमारे द्वारा बताया गया है कि फ्री फायर गेम क्या है–what is free fire game in Hindi? आपने garena के बारे में विस्तार से जान लिया होगा.
हमें आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने से आपको गरेना फ्री फायर गेम के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी. अब आपको garena free fire game के उपयोग में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और आप free fire सरलता से उपयोग कर सकेंगे.
आपसे एक उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्त, facebook, group और अन्य सभी मित्र और सोशल मीडिया पर शेयर कर उन तक पहुंचाएं, जिसके की वे भी free fire game इस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.
यदि अगर आप कुछ भी बात और पहुंचना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

https://hinditechno.com/
Hello दोस्तों, में Murari Bijarniya, Hindi Techno (हिन्दी टैक्नो) का Co-Founder & Technology Author हूं. यदि में Education (शिक्षा) की बात करू तो मैं Technology Graduate हूं. मुझे नई तकनीकी (Technology) सीखना बहुत पसंद है और दूसरो को सिखाना बहुत अच्छा लगता है. मेरी आप लोगों से एक निवेदन है कि आप लोग इसी तरह हमारा सयोग करते रहे. हमारी टीम आपके लिए नई जानकारी उपलब्ध कराती रहेगी.
We Hindi Techno Team Support Digital World