About Us

Hindi Techno About us

Murari Bijarniya Hinditechno.com ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। हम लोगों ने यह ब्लॉग उन लोगों की सहायता के लिए बनाई है जो लोग Computer, Technology, Website, Blogging, Internet जैसी बातों के बारे में जानना चाहते हैं या फिर अन्य हिन्दी जैसी जानकारी के बारे में कुछ नया सीखना चाहते हैं।

हम ऐसे लोगों के लिए हम वेबसाइट पर Computer Knowladge, Technology, Website, Internet और अन्य हिंदी जानकारी शेयर करते हैं।

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य यह है कि हमारे द्वारा Computer और Website की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कर के हम आपकी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए यह वेबसाइट लेकर आए हैं जिससे हम अपने देश की भाषा में जानकारी उपलब्ध करा सके।

Website बनाने का उद्देश्य

Computer और Internet के बारे में हमारे द्वारा आपको फ्री में जानकारी देना हमारा उद्देश्य है और इसी Website पर आपको अन्य हिंदी जानकारी भी मिलेगी।

बहुत से लोग हैं जो Online की सहायता से Computer knowladge और Internet के बारे में जानना चाहते हैं और उनकी मदद करना हमारा उद्देश्य है, जिससे कि लोगों को उनके बारे में अच्छी जानकारी मिल सके।

यदि आप Computer के बारे में भी सीखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य है जिससे कि कोई भी व्यक्ति Computer पर कोई भी काम आसानी से कर सकें।

आपको यहां Youtube पर भी बहुत कुछ सीखने की जानकारी मिलेगी जिसमें हम आपको बहुत सी hindi जानकारी भी देंगे।

About me (हमारे बारे में)

हमारा नाम Murari Bijarniya है हम इस Website के Founder हैं और हम इंडिया के राजस्थान में रहने वाले हैं Website और Youtube के नालेज में हमारा Passion है और हम इस क्षेत्र में 1 साल से काम करते आ रहे हैं।

January 2021 से इस Website पर लगातार पोस्ट लिखना शुरू किया था जो लगातार चलता रहा है और यदी आपका सपोर्ट अच्छा मिलेगा तो हम और भी अच्छे पोस्ट आपके लिए लेकर आएंगे।

यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप Contect us form की सहायता से कर सकते हैं और कोई भी सुझाव ले या दे सकते हैं।